उत्तर प्रदेश

सोनभद्र की थाना जुगैल पुलिस ने महिला की हत्या का किया सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र,डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अवगत कराना है कि 25 मार्च को थाना जुगैल पर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत रीता केवट पुत्री बद्री प्रसाद केवट, निवासिनी ग्राम बिजौरा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष( पत्नी अमरेश केवट पुत्र जोखू केवट, निवासी ग्राम सेमिया थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।) का शव उसके मायके के घर से लगभग 100 मीटर दूर एक पहाड़ी पर पड़ा है। उक्त सूचना पर थाना जुगैल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के क्रम मे आज 27 मार्च को समय करीब 11.10 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 302 भा.द.वि. में वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र सन्त कुमार, निवासी चौरा टोला भितरी, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मृतका रीता केवट पुत्री बद्री प्रसाद केवट उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासिनी ग्राम बिजौरा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र से प्रेम करता था। 24 मार्च की शाम लगभग 06.30 बजे हम दोनो लोग मृतका रीता के घर के पीछे पहाड़ी पर मिलने गये थे। तभी हम दोनो में वाद विवाद हो गया जिससे हम दोनो एक दूशरे का गला दबाकर लड़ने झगड़ने लगे। इसी लडाई झगड़े में उसकी मृत्यु हो गयी है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------