सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, मध्य प्रदेश के परमिट पर अवैध तरीके से डाला(चोपन) से गिट्टी लोड कर परिवहन करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से 03 ट्रक, 03 मोबाइल फोन व 101500 रुपये नगद बरामद
सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध उपखनिज की चोरी व बैगर परमिट/गलत परमिट उपखनिज का परिवहन करने वाले पासरो/अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में खनन विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत में 03 अदद ट्रक संख्या UP 64 BT 3914, UP 64 BT 6492 व UP 64 BT 6853 में गिट्टी लोड व मध्य प्रदेश के परमिट के साथ 03 अभियुक्तगण चालक मुख्तार अहमद पुत्र रुस्तम अली निवासी मगझाई थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र लगभग 30 वर्ष, चालक अजहर पुत्र मुमताज निवासी तकिया थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष, चालक फिरोज पुत्र मो0 इस्माइल निवासी भैसोड़ा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त के सम्बन्ध मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 164/2024 धारा 379, 411, 420, 120 बी, 34 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनियम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।
घटनाक्रम के अनुसार खनन विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम कर आसूचना संकलन तैयार करने के बाद 04 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान 03 अदद ट्रक संख्या UP 64 BT 3914, UP 64 BT 6492 व UP 64 BT 6853 जिसपर गिट्टी लदी हुई जिसका परमिट मध्य प्रदेश का था ट्रक मालिक नाजमुद्दीन उर्फ मुन्ना, मुज्जम आलम, नजरे इमाम व क्रेशर प्लांट प्रसाद इण्डस्ट्रीज सेकण्ड, मैहर लक्ष्मी स्टोन प्रोडक्ट्स, वन्दना स्टोन स्थित ग्राम रासपहरी बल्ली मारकुण्डी ओबरा के क्रेशर मालिक/संचालक एवं कंचन देवी वैस्य- कृष्णा कुमार वैस्य निवासी शिवपुरवा पोस्ट मिसिरगंवा तहसील चितरंगी जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश के क्रेशर प्लांट के संचालक उपरोक्त सभी द्वारा संगठित रुप से सामान्य अपराधिक आशय से षडयन्त्र रच कर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से प्रायः इस प्रकार का कार्य किया जाता रहा है ।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र