उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के ओबरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर शपथ समारोह एवं दौड़ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सोनभद्र,राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत छात्र – छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं साथ-साथ उन्हें स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी गयी ।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ) प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण करायी एवं दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम संचालक डॉ० संतोष कुमार सैनी ने बताया कि यह दिन हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए ओलंपिक प्रतियोगिताओं में तीन बार स्वर्ण पदक दिलाया।
शपथ समारोह के पश्चात आयोजित छात्र एवं छात्राओं की 100 मी दौड़ प्रतियोगिताओं में छात्रों में प्रथम स्थान पर संजीव, द्वितीय स्थान पर सत्यप्रकाश एवं तृतीय स्थान पर राहुल रहे। वहीं छात्राओं के ग्रुप में प्रथम स्थान पर रेनू, द्वितीय स्थान पर कुसुम एवं तृतीय स्थान पर अंजलि एवं राधा कुमारी संयुक्त रूप से रहीं। सभी प्रतिभागी बी० ए० चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं हैं। इस अवसर पर डॉ० महेंद्र प्रकाश, उपेंद्र कुमार, डॉ० आलोक यादव, डॉ० किरन सिंह, डॉ० विकास कुमार, डॉ० विभा पांडे , डॉ० रंजीत सिंह, डॉ० बीना यादव, डॉ० विजय प्रताप यादव, डॉ० महीप कुमार, डॉ० सचिन कुमार, डॉ० संघमित्रा, अंजली मिश्रा एवं तुषार मुखर्जी, प्रमोद केसरी, धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडे, अंकिता, अंजली, पूजा, साधना यादव, विकांक रंजन, आकाश, सतेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------