सोनभद्र में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को संबोधन में किया जागरूक,आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने के लिए किया प्रेरित
सोनभद्र,21 जुलाई को संत कीनाराम सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल, बहुआऱ,रॉबर्ट्सगंज में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम आयोजित की गयी । जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराध के सम्बन्ध में, साइबर सुरक्षा एवं यातायात सम्बन्धी सड़क सुरक्षा अभियान के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा महिला एवं कानून सम्बन्धी जानकारी व अधिकारों के बारे में प्रश्न किए गए कानून के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही किसी भी आपात स्थित में छात्र/छात्राओं को संचालित विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों-112, 1090, 108, 181, 1076, 1098, 102 इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र