उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र आम जन की सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक सुझाव /निर्देश

सोनभद्र,जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कार्यकम निर्गत किया गया है, जिसके अन्तर्गत 80-रावर्टसगंज (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 का निर्वाचन सप्तम् चरण में निर्धारित किया गया है। घोषणा के दिनांक से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए उड़न दस्ता टीम जनपद में भ्रमणशील है। उड़न दस्ता टीम द्वारा जाँच के द्वारा यदि, अभ्यर्थी, उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार रूपये से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार अथवा 10 हजार रूपये के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही है, जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर-कानूनी वस्तुएं पाई जाती हैं तो वे जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी। उन्होंने बताया कि सभी सम्भ्रान्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यदि व्यापारी गण, शादी-विवाह, स्वास्थ्य एवं अन्य विधिध प्रकरणों से रू 50 हजार से अधिक की नकदी धनराशि ले जायी जाती है तो उक्त धनराशि के साथ धनराशि के स्रोत की रसीद एवं अन्य विधिक कागजात साथ में जरूर रखे जिससे किसी को कठिनाई का सामना न करना पड़े।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------