सोनभद्र में उ.प्र. वृक्षारोपण महाअभियान 2023 में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के अनुरूप राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग,मण्डल आयुक्त मीरजापुर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन के पास आयुष वन में किया गया वृक्षारोपण ।
सोनभद्र,”एक वृक्ष एक जीवन” की शासन के मंशानुसार वृहद वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज 22 जुलाई को राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग, मण्डल आयुक्त मीरजापुर,जिलाधिकारी सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी व प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन चुर्क के बगल में स्थित आयुष वन में वृक्षारोपण किया गया । साथ ही सभी को वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु जागरुक किया गया । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया साथ ही जनपदवासियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी । पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं ।
राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गोंड, विधायक सदर भूपेश चौबे,नोडल अधिकारी/मण्डल आयुक्त मीरजापुर डॉ मुथुकुमार स्वामी बीo, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज श्री अजित रावत व अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति मे जनपद में पौध रोपण हेतु पौधों की बारात निकाली गयी, इस बारात में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में बालकों को पीपल , पाकड़ एवं बरगद के साथ रथ पर सवार कर बारात रामलीला मैदान से आर0एस0एम0 स्कूल तक पौधों की बारात निकाली गयी ।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाने/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र