उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में एसओजी/सर्विलांस व थाना चोपन पुलिस को मिली सफलता,मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,एक कंटेनर वाहन से 248 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद

सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध शाखा की एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर सूचना एकत्रित की गयी, इसी क्रम में 19 सितम्बर को समय 17.15 बजे एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस द्वारा फासिल्स पार्क के गेट के सामने वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग से 01 अदद कंटेनर संख्या- RJ 40 GA 2729 से 02 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को 248 किलोग्राम (02 कुन्तल 48 किलो) गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-207/2023 धारा 8/20/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
19 सितम्बर को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर उड़ीसा प्रांत से गांजा हरियाणा लेकर जा रहे है। इस सूचना पर थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत फासिल्स पार्क के गेट के सामने वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग 01 अदद कंटेनर संख्या- RJ 40 GA 2729 से उड़िसा से हरियाण ले जा रहे 02 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को प्लास्टिक की 10 बोरियों में भरी 248 किलोग्राम (02 कुन्तल 48 किलो) गांजा( (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग इस कंटेनर गाड़ी के बाडी में अलग से बनाये गये चेम्बर में गांजा उड़ीसा से लोड करके हरियाणा ले जा रहे थे यह गांजा हरियाणा में प्रदीप कुमार उर्फ संदीप उर्फ सुल्तान पुत्र रामपाल निवासी मकान नं0-1282 गली नं0-08 राजीव कालोनी करनाल, जनपद करनाल, हरियाणा को देना था। हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper