उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में खरीफ फसलों को उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त टीम द्वारा घोरावल में छापेमारी की कार्यवाही

सोनभद्र,जनपद में खरीफ फसलों की बुआई हेतु उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु जिलाधिकारी के आदेश पर जिला कृषि अधिकारी डा0हरि कृष्ण मिश्रा एवं ऐ0आर0 को ऑपरेटिव एम0 के पात्रा की संयुक्त टीम द्वारा घोरावल में सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई।बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सिरसाई घोरावल पर छापेमारी के समय सचिव राहुल कुमार अनुपस्थित मिले, समिति पर उपस्थित अध्यक्ष श्री विद्या शंकर पटेल एवं अन्य कृषकों द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से खराब कार्यो की शिकायत की गई। कृषकों के असंतुष्ट , उर्वरक अभिलेखों के खराब रख रखाव, रेट सूची न प्रदर्शित करने, कृषकों को बिल न देने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।कस्बा घोरावल में रौनिहार इंटरप्राइजेज से एक उर्वरक का नमूना,एवं अन्य खाद बीज के प्रतिष्ठानो से 05 नमूने गृहीत किये गए,जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। कस्बा घोरावल एवं तिलौली में ,किसान सेवा केंद्र ,पटेल खाद भंडार आदि दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए जिन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।समस्त खाद एवं उर्वरक विक्रेताओं को आगाह किया गया कि उर्वरको की कालाबाजारी,ओवर रेटिंग एवं आभासी कमी न पैदा करें,कृषकों की जोत के अनुसार ही विक्रय करें तथा आधार व खतौनी के फ़ाइल में रिकॉर्ड में रखें, अन्यथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 ,एवं आवश्यक बस्तु अधिनियम 1955 के प्राविधानों के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।किसानों का शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाएगा।कृषक अपनी जोत के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करें तथा बिक्रेता से बिल अवश्य प्राप्त करें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------