उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में पुलिस व सचल दल वाणिज्य कर विभाग एवं आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता, 770 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय 01 ट्रक (अनुमानित कीमत 80 लाख रूपये) बरामद

 


सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार को दृष्टिगत मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस व राज्य कर अधिकारी सचल दल प्रथम इकाई सोनभद्र एवं आबकारी टीम सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान 14 मार्च को समय करीब 15.10 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर गुरमुरा अटल आवासीय विद्यालय के पास से ट्रक वाहन संख्या PB11DA8367 से 750 ml की 190 पेटी, 375 ml की 430 पेटी व 180 ml की 150 पेटी कुल 770 पेटी में कुल 6876 लीटर (अनुममानित कीमत 80 लाख रुपये)अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (फार सेल इन पंजाब) व कूटरचित बिल्टी व इनवाइस बरामद हुआ। वाहन चालक मौके से वाहन से कूदकर फरार हो गया। वाहन संख्या PB11DA8367 के वाहन स्वामी गुरूप्रीत सिंह बाल पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी 16/17 गुरूनानक कालोनी डाकला पटियाला पंजाब एवं वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध अंतर्गत धारा- 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 व धारा- 419,420,467,468,471 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------