उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में बेटे को बचाने को कुंए में कूदी माँ, डूबने से दोनों की मौत

सोनभद्र,जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर में एक महिला घर के सामने स्थित कुएं में अपने बेटे को गिरते देख बचाने को कूदी,लेकिन दुर्भाग्य से बेटे के साथ साथ स्वयं भी गहरे पानी में डूब गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेंदुर गांव निवासी श्याम दास की 28 वर्षीया पत्नी ललिता देवी घर के सामने स्थित कुंए पर स्नान कर रही थी। इसी बीच उसका पांच वर्षीय पुत्र सतेश भी कुंए के पास आ गया और खेलने लगा। एकाएक सतेश का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई, जिससे दोनों गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोगों की निगाह पड़ी तो लोग दौड़कर कुएं के पास पहुंचे, देखे लेकिन दोनों डूब चुके थे।
कुछ ही देर में पति श्याम दास भी कुएं पर पहुंच गया उसने लोगों के सहयोग से पहले पत्नी के शव को बाहर निकाला फिर अपने पुत्र को। मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------