सोनभद्र में राज्यमंत्री समाज कल्याण द्वारा युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का किया गया वितरण
सोनभद्र,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद-सोनभद्र के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत महानिदेशालय द्वारा इस जनपद के 90 युवकों एवं 90 महिलाओं को कुल 180 मंगल दलों के लिए उपलब्ध करायी गयी प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण श्री संजीव कुमार, राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, उत्तर प्रदेश के कर-कमलों द्वारा आज विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में किया गया। इसके पूर्व शशि भूषण शर्मा जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं डी0पी0 सिंह जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मा0 राज्य मंत्री जी का स्वागत बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान मा0 राज्य मंत्री जी ने ग्रामीण युवाओं व युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप गाँवों में जाकर खेल गतिविधियों को संचालित करायें तथा अधिक से अधिक युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करें ताकि आप खेल के क्षेत्र में अपने गाँव, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें, ताकि सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर श्री मोहन सिंह कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र चुर्क, डी0पी0 सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी सोनभद्र श्री प्रदीप कुमार सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक श्री रवि शंकर कुशवाहा, बी.ओ.पी.आर.डी. राबर्ट्सगंज श्री अनुज त्रिपाठी, बी.ओ.पी.आर.डी. घोरावल श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बी.ओ.पी.आर.डी. दुद्धी श्री विकास दूबे, बी.ओ.पी.आर.डी. म्योरपुर श्री महफूज अली खान, मनोज कुमार दीक्षित, श्री नन्द किशोर सिंह, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र