उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में शिकायत निस्तारण के साथ नए थीम पर आयोजित होगा ग्राम समाधान दिवस

सोनभद्र,जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर शिकायतों के निस्तारण के लिए चलाया जा रहे ग्राम समाधान दिवस में शिकायतों का निस्तारण में बेहतर परिणाम आने पर जनपद लगातार प्रदेश में अच्छे रैंक में बना हुआ है। इस सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह ने इसको प्रत्येक सोमवार को एक नई थीम पर चलाई जाने का निर्देश दिया है। इसके अनुसार प्रत्येक सोमवार को 81 ग्राम पंचायत में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद स्तर एवं विकासखंड स्तर से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, सचिव, लेखापाल, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी, आशा, एनम इत्यादि के उपस्थिति में गांव की समस्या का निस्तारण मौके पर किया जाता है। इसके सफलता के बाद विभिन्न विभागों की जो भी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाएं हैं इसकी थीम बनाकर अब ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक सोमवार को किसी न किसी विभाग की योजनाओं की विशेष समीक्षा एवं उस ग्राम पंचायत में लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोगों से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। इस सोमवार शौचालय निर्माण तथा प्रयोग की थीम “अबकी बरसात शौचालय के साथ” पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत इन 81 ग्राम पंचायत में 4000 से अधिक लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि जारी की गई है जिनके शौचालय का निर्माण करा कर एक सप्ताह में दूसरी किस्त की धनराशि प्रेषित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नोडल अधिकारी उस ग्राम पंचायत में लाभार्थियों से इसकी समीक्षा कर उनको शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे तथा ग्राम प्रधान एवं सचिव एक सप्ताह में शौचायलयों को पूर्ण कराते हुए द्वितीय किस्त की डिमांड प्रेषित करेंगे। इस सप्ताह “अबकी बरसात शौचालय के साथ” ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा इससे ग्राम समाधान दिवस में सभी विभागों के कार्यक्रम एवं योजनाओं को जोड़ा जा रहा है जिससे कि सभी विभाग की रुचि बनी रहे तथा उनके कार्य को जनपद में जमीनी स्तर पर और प्रभावी बनाया जा सके।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------