स्वच्छ मानव श्रृंखला के माध्यम से चलाया गया जन जागरूकता अभियान
बरेली, 27 सितंबर। भारत सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर 2023 तक वार्षिक ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम ‘स्वच्छता ही सेवा’ है जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर है। पिछले वर्षों की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता/श्रमदान है। इन स्वच्छता अभियान का ध्यान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, समुद्र तट, पर्यटन स्थल, चिड़ियाघर, राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य ऐतिहासिक स्मारक विरासत स्थल नदी के किनारे, घाट, नालियां एवं नाले आदि जैसे अधिक लोगों की संख्या वाले सार्वजनिक स्थानों पर होगा।
उक्त के क्रम में आज इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत चौकी चौराहे से सिटी पोस्ट ऑफिस होते हुए अक्षर बिहार पार्क तक स्कूली बच्चों के साथ विशाल स्वच्छ मानव श्रृंखला के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक/विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, सिविल डिफेंस टीम के सदस्य आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
जन जागरूकता अभियान का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, पेपर, जूट, कपड़े के बने थैलों का अधिक से अधिक प्रयोग करने, स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करना आदि। जिसमें नागरिकों को स्वच्छता के प्रति उनके अधिकारों और दायित्वों को उन्हें समझाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं लोगों ने स्वच्छता शपथ लेते हुए सिग्नेचर वॉल पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में 154 घण्टे तक लगातार स्वच्छता ड्राइव चलाने का भी भव्य शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत नगर के समस्त वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाए गए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट