उत्तर प्रदेश

हथकरघा उद्योग के बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनांतर्गत किया जायेगा पुरस्कृत

बरेली, 07 अगस्त। सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बरेली परिक्षेत्र श्री अमित सिंह पाल ने बताया है कि बरेली परिक्षेत्र के अंतर्गत जनपद बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं बदायूं के हथकरघा बुनकर बंधुओं को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हथकरघा उद्योग के बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना अंतर्गत परिक्षेत्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 20000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये, एवं तृतीय पुरस्कार 10000 रुपये की नगद धनराशि के साथ शील्ड, अंग वस्त्र तथा प्रमाण पत्र देकर बुनकरों को सम्मानित किया जायेगा। लाभार्थियों के चयन हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर जिलाधिकारी, बरेली की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्राप्त सैंपलों की स्क्रीनिंग कर चयन किया जायेगा, जिससे राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भेजा जायेगा। उन्होंने सभी हथकरघा बुनकर बंधुओं से अपील की है वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु परिक्षेत्रीय पुरस्कार के लिए दिनांक 04 सितंबर, 2023 तक अपना उत्कृष्ट एवं कलात्मक सैंपल (पूर्ण विवरण सहित) आवेदन पत्र परिक्षेत्रीय कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, सिटी स्टेशन, माल गोदाम के सामने बरेली में जमा कर सकते हैं। जिससे की समिति द्वारा सैंपलों का चयन कर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भेजा जा सके। साथ ही जिन हथकरघा बुनकरों को विगत 03 वर्षों में पुरस्कृत किया जा चुका है, उनको इस योजना के अंतर्गत चयनित नहीं किया जायेगा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper