हाथ में दरांती और सिर पर गमछा लेकर खेत में पहुंचे राहुल गांधी, किसानों संग की धान की कटाई
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को रायपुर के पास कठिया गांव का दौरा किया. इस दौरान राहुल गांधी धान के खेत में कटाई करते हुए नजर आए. उन्होंने धान की कटाई कर रहे किसानों और मजदूरों की मदद की और उनसे बातचीत भी की. कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ’एक्स’ पर किया.
राहुल गांधी ने लिखा,’किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल!छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनायाः धान पर डैच् ₹2,640/क्विंटल, 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी, 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ, बिजली का बिल आधा, 5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष.एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे.’
वहीं कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ’आज छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंचे जननायक राहुल गांधी.किसानों संग कांग्रेस का रिश्ता बेहद पुराना और मजबूत रहा है, जो समय के साथ और गहरा होता जा रहा है. इसी परंपरा के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार हर मोड़ पर किसानों का साथ निभा रही है, उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत कर रही है.कांग्रेस का हाथ, किसानों के साथ. ’
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. सूबे में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे. सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), दोनों ही पार्टियां अगले पांच साल तक सरकार चलाने का जनादेश प्राप्त करने के लिए पहले से ही चुनावी मोड में हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भरोसे की सरकार अभियान चला रही है तो वहीं बीजेपी ने भी परिवर्तन यात्राओं के जरिए माहौल बनाने की कवायद की है.