01 अप्रैल, 2018 से अब तक कर्मचारियों/कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के उपरान्त देयों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस आयोजन
सोनभद्र, प्र0 उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री आर0पी0 गौतम ने अवगत कराया है कि सूक्ष्म लघं एवं मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, खादी ग्रामोद्योग हथकरधा एवं रेशम विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के क्रम में अवगत कराना है कि 28 अगस्त, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र में 01 अप्रैल, 2018 से अब तक कर्मचारियों/कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के उपरान्त देयों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के क्रम में एम0एस0एम0ई0/उद्योग विभाग के 01 अप्रैल, 2018 से अब तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों/कर्मचारियों से अनुरोध है कि यदि सेवानिवृत्त के उपरान्त उनका कोई देय/भुगतान विभागीय स्तर पर लम्बित है, तो वे उक्त से सम्बन्धित प्रपत्रों सहित 28 अगस्त, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद में आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित होकर अथवा सम्बन्धित स्तर के कार्यालय में अपनी समस्या/प्रकरण निराकरण के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र