बिजनेस

1 रुपया देकर पाएं नौकरी! झुग्गी में रहने वाले लड़के की अनोखी पहल, पढ़े पूरी खबर

देश की आबादी का एक बड़ा वर्ग बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की एक दिन पहले जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2021 तक भारत में बेरोजगार लोगों की संख्या 5.3 करोड़ रही. इनमें महिलाओं की संख्या 1.7 करोड़ है. कोरोना काल के बाद बेरोजगारी की समस्या और भी गंभीर हो चुकी है. इन हालातों में झुग्गी में रहने वाले एक लड़के की अनोखी पहल की खूब चर्चा हो रही है, जो 1 रुपये में नौकरी पाने का मौका दे रहा है.

दरअसल, मुंबई की झुग्गी में रहने वाले उदय पवार ने एक ऐसा ऐप बनाया है जहां सिर्फ 1 रुपये के खर्च में आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं. उदय का मानना है कि इस ऐप के जरिये एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती यानी धारावी के कम पढ़े-लिखे व बेरोजगार लोगों को नौकरी का शानदार अवसर मिलेगा. अगर कोई नौकरी पाना चाहता है तो अब एक एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है.

उदय के ऐप का नाम टिंग टोंग है. उनका कहना है कि इस ऐप में आपको नजदीकी क्लीनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वकील, सीए समेत कई पेशों की नौकरियों की जानकारियां मिलेंगी. लोग अपने योग्यता के अनुसार उस पेशे की नौकरी पा सकते हैं. इस ऐप में आपको अपने घर के पास पानीपुरी वाले तक की जानकारी मिल जाएगी.

उदय कहते हैं, ‘हम मुंबई के वेंडरों को अपने ऐप में रजिस्टर कर रहे हैं. कई लोगों को घर से रोजगार मिल रहा है. मैं जानता हूं कि जिस तरह की एप्लीकेशन मैंने बनाई है, उसी तरह की बड़ी कंपनियों के भी एप्लीकेशन हैं. लेकिन उन ऐप्स में आपको काम मिलता है तो बड़ी कंपनियां बीच में कमीशन लेती हैं. आपके हाथ में बहुत कम रकम आती है. इसलिए मैं अपने ऐप में कोई कमीशन नहीं डालता. यहां आपका रजिस्ट्रेशन शुल्क भी मामूली है. रोज एक रुपये यानी सिर्फ 365 रुपये सालाना देना होगा और नौकरी की जानकारी मिल जाएगी.

---------------------------------------------------------------------------------------------------