पिता की डांट पर 12वीं की छात्रा ने जान दे दी, कमरे में पंखे से लगाई फांसी
लखनऊ: लखनऊ में पीजीआई के तेलीबाग में पिता की डांट से नाराज होकर बेटी ने फांसी लगा ली। शव फंदे से लटकता देख परिवार वालों के होश उड़ गए। । पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तेलीबाग वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर- पांच निवासी योगेश ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। योगेश के मुताबिक बेटी शिक्षा (17) एक निजी कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी।
वह स्कूल से काफी देर से घर आई थी। इसका कारण पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिसको लेकर डांट दिया। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर न निकलने पर वह कमरे में गए तो शिक्षा कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। उसे देख चीख निकल गई। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए। आनन- फानन में फंदे से उतारकर ट्रॉमा ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार में मां सपना,बहन श्रेया हैं।
पति से झगड़े के बाद लगा ली फांसी: विभूतिखंड थाना क्षेत्र के वास्तुखंड में पति से झगड़े के बाद पत्नी प्रियंका (32) ने फांसी लगा ली। मूलरूप से गोंडा निवासी विपिन वास्तुखंड में रहकर ऑटो पार्ट की दुकान चलाते हैं। विपिन के मुताबिक रविवार को पत्नी प्रियंका से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह अपनी दुकान पर चले गए। घर पर पत्नी व बेटा विजय और नैमिष थे। इस बीच प्रियंका ने पीछे वाले कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बहनोई के भाई की सूचना पर वह घर पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें फंदे से उतारकर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर प्रियंका के भाई ने विपिन पर बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
ट्रेन से कटकर आत्महत्या
इटौंजा के अदालतपुर में पारिवारिक कलह से परेशान छोटू (32) ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पास में ही उसकी बाइक खड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक अर्जुन 32 सोमवार दोपहर बाइक से निकला था। अदालतपुर गांव में उसने बाइक खड़ी की। इसके बाद ट्रेन के आगे कूद गया।