14 साल बड़े आयुष्मान खुराना संग रोमांस करने पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा करारा जवाब…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनन्या से 14 साल बड़े एक्टर आयुष्मान खुराना संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर अनन्या ने जबरदस्त जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी।
अनन्या ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह आज का मुद्दा है। उम्र का अंतर हमेशा से रहा है। लोगों को फिल्म देखते समय उम्र का ध्यान नहीं रखना चाहिए। अगर वो इस बात को लेकर परेशान रहते हैं तो यह एक समस्या बन जाती है। जब तक दो एक्टर्स इसके करने के लिए राजी हैं, तो इसे पूरी तरह से एक्सेप्ट कर लेना चाहिए।’
ड्रीम गर्ल 2 पहले जुलाई में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। इस पर निर्माताओं ने खुलासा किया कि फिल्म के वीएफएक्स का काम सही समय पर पूरा न होने की वजह से इसकी रिलीज में देरी हुई। इस बारे में आगे फिल्म की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आयुष्मान खुराना का किरदार ड्रीम गर्ल 2 में पूजा के रूप में बिल्कुल सही दिखे और यही कारण है कि हम इसके वीएफएक्स के काम को अच्छे से करने के लिए थोड़ा ज्यादा समय ले रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जब हमारे दर्शक फिल्म को देखें तो उन्हें बेस्ट एक्सपीरियंस मिले।
‘ड्रीम गर्ल 2’ 2019 की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है, जिसमें आयुष्मान एक कॉल सेंटर कर्मचारी के रूप में दिखाई दिए थे। फिल्म में वो पूजा की आवाज में कॉल करने वालों से बात करता है। फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ था। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट में आयुष्मान पूजा की आवाज निकालने के साथ-साथ पूजा बनकर रोमांस करते हुए भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 में रिलीज होगी।