“144 सप्ताह, 144 शिविर, सेवा, संवाद और समाधान की मिसाल बना सरोजनीनगर”

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा पिछले 144 सप्ताहों से जारी ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को खुशहालगंज मंडल के सरोसा गांव में 144वें शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों की सड़क, पेंशन, आयुष्मान कार्ड जैसी आवश्यकताओं /सुझाओ, मांगों एवं को सुनते हुए उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एक वृद्धा का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। सुलभ प्रशासन और प्रभावी संवाद की यह पहल लगातार ग्रामीणों का विश्वास मजबूत कर रही है।
सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार : 50 ग्रामीणों को चश्मे वितरित
जन–जन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के सतत प्रयासों के तहत, सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नेत्र परीक्षण के बाद 50 ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए गए।
‘गाँव की शान’ पहल के तहत मेधावी छात्रों का सम्मान:
गाँव की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरोसा ग्राम के चार मेधावियों, वैष्णवी पाल (89.2%) , नैंशी पाल (81.3%), नेहा गौतम (70%) एवं धोनी पाल (58.1%)
को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह युवाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का प्रतीक है।

युवा शक्ति का विस्तार : सरोसा में 3 नए यूथ क्लबों का गठन
युवा सशक्तिकरण के निरंतर क्रम में सरोसा में, 157वाँ एवं 158वाँ बॉयज यूथ क्लब, 93वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया। युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने हेतु Cricket, Volleyball, Carrom, Football आदि खेलकिट भी वितरित की गईं।
प्रबुद्धजनों का सम्मान:
शिविर के दौरान क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं गणमान्यों अर्जुन लोधी, ईश्वरदीन, परवेश कुमार, साहब दीन गौतम, त्रिलोकी गौतम, फकीरे, सताना देवी, भाई लाल साहू, सहदेव जी, राम सेवक, इंद्रपाल, शीतला प्रसाद, आनंद, सर्वेश कुमार, कैलाश, आकाश, बाबू लाल, सुवासिनी, शकुंतला तथा अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

