एक दिवसीय रोजगार मेले में 181 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
बरेली, 16 जुलाई। उप निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि निदेशक,प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,बरेली, एवं ज्योति कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी बरेली के संयुक्त तत्वाधान में ज्योति कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी एयरपोर्ट रोड बरेली ,में आज प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। उक्त रोजगार मेले में निजी मेडिकल क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र एवं मेडिकल क्षेत्र की 16 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त रोजगार मेले में, गंगाशील, सिद्धी इन्फोटेक, श्री राममूर्ति स्मारक हास्पिटल, बरेली, पुखराज हेल्थ केयर, ज्योति हास्पिटल, नवदीप हेल्थ केयर, करेन्जा हेल्थ केयर, फ्ल्पिकार्ट, आदि प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जॉब फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली मंडल के उप निदेशक त्रिभुवन सिंह, रत्नेश चन्द्र सहायक निदेशक(सेवायोजन) मुरादाबाद मण्डल एवं ज्योति कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी के चेयरमैन डा0 शैलेन्द्र सिंह, डा0 चारू त्रिपाठी द्वारा फीता काट कर किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 16 कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 592 अभ्यर्थियों द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया जिसमें से 181 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमेन डा0 शैलेन्द्र सिह द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 07 नियुक्ति प्रत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं दी।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली मंडल के उप निदेशक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रोजगार मेलों का आयोजन कराकर क्षेत्र के बेरोजगारो को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करना है। तथा सरकार की प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मंशा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन लक्ष्य प्राप्ति में बेहद सहायक है साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए सेवायोजन साथ ही कार्यालय द्वारा निरंतर अनिवार्य रूप से सेवायोजन संगम पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है साथ ही उनके द्वारा उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों एवं ज्योति कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी के रजिस्ट्रार,एच0आर0 फैकल्टी एवं मेैनेजमेंट द्वारा मुख्य अतिथि सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों प्रतिभागियों, तथा प्रतिभागी नियोजकों को मेले के सफल बनाने में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
