खेल

2024 के लिये नेशनल पोकर सीरीज इंडिया की ब्राण्‍ड फिल्‍म में नजर आयेंगे पिछले एडिशंस के चैम्पियंस

 

जनवरी, 2024: नेशनल पोकर सीरीज इंडिया, देश की प्रमुख पोकर सीरीज, ने एक दिलचस्‍प ब्राण्‍ड फिल्‍म के साथ अपने 2024 कैम्‍पेन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इस फिल्‍म में पोकर इंडस्‍ट्री के असली खिलाडि़यों को दिखाया गया है। खेल के असली हीरोज को सामने लाने की एक कोशिश में, इस विज्ञापन फिल्‍म में नेशनल पोकर सीरीज इंडिया के पिछले एडिशंस के विजेताओं को शामिल किया गया है। एक मूविंग वीडियो में दिखाया जाता है कि प्‍लेयर्स यह सीरीज सिर्फ जीतने के लिये नहीं खेलते आ रहे हैं, वे खुद को साबित करना, मुकाबला करना, जीतना और उस्‍ताद बनना चाहते हैं। ज्‍यादा से ज्‍यादा की चाहत में वह एकजुट हो जाते हैं।

पोकर दिमाग का एक खेल है, जिसमें खिलाडि़यों को लगातार अभ्‍यास करना पड़ता है और अपने हुनर को निखारना पड़ता है। यह किसी भी पारंपरिक खेल के जैसा ही होता है। एक दिलचस्‍प विज्ञापन फिल्‍म में पोकर के दिग्‍गजों को दिखाने का रणनीतिक फैसला साबित करता है कि पोकर के खिलाड़ी भी देश के दूसरे खिलाडि़यों जितना महत्‍व रखते हैं।

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया को पोकरबाज़ी पर होस्‍ट किया जाता है। 12 दिसंबर, 2023 को 50 करोड़ रूपये के इनाम की घोषणा के बाद, पिछले हफ्ते ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया गया था। शेड्यूल देखने के लिये https://nationalpokerseries.in/schedule/index.html पर क्लिक करें। इसकी शुरूआत 3 मार्च, 2024 को होने जा रही है और यह 24 मार्च, 2024 तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि यह भारत की किसी भी पोकर टूर्नामेंट सीरीज में सबसे बड़ा इनाम है।

नये कैम्‍पेन के लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, बाज़ी गेम्‍स के सीईओ और फाउंडर नवकिरण सिंह ने कहा, ‘‘नेशनल पोकर सीरीज इंडिया ने बीते सालों में भारतीय पोकर की दुनिया को कम्‍युनिटी की भावना देने के लिये एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम विभिन्‍न क्षेत्रों और पृष्‍ठभूमि से भागीदारी में लगातार उल्‍लेखनीय बढ़त देख रहे हैं। ऐसे लोग देश के सबसे बेहतरीन पोकर खिलाडि़यों के साथ मंच साझा कर रहे हैं। यह तरक्‍की देखते हुए, हमारा मानना है कि सीरीज के चौथे एडिशन को रिकॉर्डतोड़ एंट्रीज मिलेंगी। इसमें खिलाड़ी गेम का जबर्दस्‍त प्रदर्शन करेंगे।’’

‘‘नेशनल पोकर सीरीज इंडिया भारत के उन पोकर खिलाडि़यों को याद करने के लिए तैयार किया गया है, जो अपने विशुद्ध समर्पण से भारत को पोकर के वैश्विक नक्‍शे पर लेकर आए हैं। हमें विश्‍वास है कि नेशनल पोकर सीरीज इंडिया का यह एडिशन उभरती प्रतिभा का गवाह बनेगा। इसमें खेल का रोमांचक प्रदर्शन होगा। उस गौरव को हासिल किया जाएगा, जो आने वाले चैम्पियंस को प्रोत्‍साहित करेगा।’’

एटीएल और बीटीएल प्‍लेटफॉर्म्‍स को नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2024 पर जागरूकता पैदा करने के लिये इस्‍तेमाल किया जाएगा। उम्‍मीद है कि यह कैम्‍पेन पोकर खिलाडि़यों के विभिन्‍न दर्शकों तक पहुँचेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------