राज्य

24 साल की लड़की के झांसे में आया युवक, गंवा बैठा 69 लाख रुपये, थमाया रेलवे का फर्जी लेटर

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में ठगी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां 24 साल की लड़की ने एक युवक को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 69 लाख रुपये ठग लिए. नियुक्ति पत्र के लिए जाली स्टाम्प का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, अक्षय लोहार नाम का युवक अपने परिवार के साथ उल्हासनगर कैंप नंबर एक इलाके में रहता है. उसी इलाके में रहने वाले दीपक महाजन के जरिए अक्षय की मुलाकात कल्याण में रहने वाली युवती श्रद्धा उर्फ ​​जाह्नवी चौगुले से हुई. जब अक्षय और श्रद्धा के बीच जान पहचान हो गई तो श्रद्धा ने अक्षय को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया.

इसके बाद सितंबर 2021 से जनवरी 2023 तक श्रद्धा ने अक्षय से बार-बार पैसे की मांग की. उसने धीरे-धीरे अक्षय से 69 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद श्रद्धा ने रेलवे प्रशासन की फर्जी मुहर लगाकर अक्षय के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कराया और दे दिया. जब अक्षय लोहार को पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अक्षय ने धोखाधड़ी की शिकायत उल्हासनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई.

पुलिस ने अक्षय की शिकायत के आधार पर श्रद्धा उर्फ ​​जाह्नवी चौगुले और दीपक महाजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप फूलपगारे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में श्रद्धा उर्फ ​​जान्हवी चौगुले और दीपक महाजन के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------