यूपी के इस जिले में ₹1.20 करोड़ से बनेंगी 3 नई सड़कें, ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार

बदलापुर (जौनपुर) में ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। क्षेत्र के तीन गांवों में नए संपर्क मार्गों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आएगी और यह कार्य मंडी समिति के माध्यम से कराया जाएगा। इस पहल से ग्रामीणों का आवागमन न सिर्फ आसान होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास को भी गति मिलेगी।

विधायक रमेशचंद्र मिश्र के प्रयास से स्वीकृत इन सड़कों के निर्माण से लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पूरी होने जा रही है। संपर्क मार्ग बनने से किसानों, छात्रों और आम लोगों को मुख्य मार्गों तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।
इन तीन मार्गों का होगा निर्माण
पहला संपर्क मार्ग गजाधरपुर मुख्य नहर से गजहरमऊ ब्राह्मण बस्ती तक बनाया जाएगा, जिस पर 42 लाख रुपये खर्च होंगे। दूसरा मार्ग इब्राहिमपुर पुल से शीतला प्रसाद इंटर कॉलेज तक बनेगा, जिसकी लागत 25.22 लाख रुपये तय की गई है। तीसरा संपर्क मार्ग पूरा गंभीर शाह चंदबली सरोज के घर से माइनर की पटरी होते हुए वासुपुर सीमा तक जाएगा, जिस पर 34.82 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

ग्रामीण विकास को मिलेगा बढ़ावा
इन सड़कों के निर्माण से गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से मजबूत होगा। इससे न केवल दैनिक आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि गतिविधियों को भी लाभ मिलेगा। शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क संपर्क से जोड़ने के लिए पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं और इसी क्रम में विधायकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे।
टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्द शुरू होगा काम
तीनों संपर्क मार्गों की स्वीकृति के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। सड़कों की मंजूरी मिलने के बाद विधायक ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह से मुलाकात कर उनका आभार भी व्यक्त किया।

