30 रुपये कुलचा बना मर्डर की वजह, बुलंदशहर में दुकानदार की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक रेहड़ी लगाने वाले युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रेहड़ी लगाने वाले युवक की हत्या 30 रुपये मांग लेने की कारण की गई. मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई है. रवि 40 साल का था. रवि मटर -कुलचे की रेहड़ी लगाता था. हत्या का ये मामला बुलंदशहर देहात कुतवाली इलाके के कुड़वल बनारस गांव का बताया जा रहा है.
रवि पर लाठी-डंडों से हमला शुक्रवार (पांच सितंबर) को किया गया. परिजनों ने थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की गई है. लाठी-डंडों के हमले में रवि बुरी तरह घायल हो गया था. नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. रवि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है. गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस की गश्त बढ़ गई है.

मृतक के पिता ने क्या बताया?
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट के केस में हत्या की धारा बढ़ा दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक रवि कुमार के पिता ने शनिवार को थाने में दी गई तरहीर में बताया कि उनका बेटा गांव के गेट पर ही मटर-कुलचे की रेहड़ी लगाता था. गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति बेटे की रेहड़ी के सामने सब्जी की दुकान लगाता है. सब्जी विक्रेता ने अपने बेटों के साथ मिलकर उनके बेटे पर लाठी-डंडों से हमला किया.

मृतक के पिता ने तहरीर में बताया कि चार सितंबर को आरोपी सब्जी विक्रेता ने उनके बेटे रवि से मटर-कुलचे की एक प्लेट मंगाई और खाई. उसने उधार में मटर-कुलचे की प्लेट खाई थी. इसके बाद पांच सितंबर शुक्रवार को रवि ने मटर-कुलचे की प्लेट के 30 रुपये आरोपी सब्जी विक्रेता से मांगे. इस पर आरोपी भड़क उठा और रवि को गालियां देने लगा. रवि ने इसका विरोध किया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश
इसके बाद सब्जी विक्रेता ने अपने दोनों बेटों को मौके पर बुला लिया. फिर आरोपियों ने रवि पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी. इससे रवि घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई. देहात कुतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट के केस में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
