उत्तर प्रदेश

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन

बरेली ,10 नवम्बर। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन रिक्खी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज मॉडल टाउन,बरेली में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता का मुख्य विषय “स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना” था, प्रतियोगिता में लगभग 75 विद्यालयों के जूनियर व सीनियर संवर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जनपद स्तर पर विजयी छात्र / छात्राये राज्य स्तर पर प्रतिमाग करेंगे ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ जग प्रवेश (आई ० ए ० एस ० ) मुख्य विकास अधिकारी, विशिष्ट अतिथि देवकी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक , बरेली व विशिष्ठ अतिथि मनोज कुमार प्राचार्य डायट फरीदपुर बरेली, विद्यालय के प्रबंधक सरदारआनन्द मोहन सिह, विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना अरोड़ा व जिला विज्ञान क्लव समन्वयक / एकेडेमिक समन्वयक उपेन्द्र सिंह सिरोही ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्जुवलन करके किया ।
मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बच्चो को विद्यालय स्तर से ही प्रत्योगिताओं में प्रतिभाग करने पर बल दिया एवं बाल प्रतिभाओं को आगे लाने पर बल दिया । जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने बच्चो के प्रोजेक्ट प्रेजेन्टेशन की सराहना करते हुए इन्हे भविष्य का वैज्ञानिक बताया । डायट प्राचार्य मनोज कुमार ने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र विषय पर विस्तार से समझाया । विद्यालय के प्रबंधक सरदार आनन्द मोहन सिह ने शहर की युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु हर संभव प्रयास करने तथा विद्यालय मे इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी को कराने मे पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया, निर्णायक मण्डल मे अस्टिट प्रोफेसर प्रवीन कुमार वी॰ रा ॰अ ० लो ० रा० महिला महा ॰ बरेली, प्रधानाध्यक डा. राजेश सक्सेना, राजकीप हाईस्क्‌ल करतौली प्रधानाध्यपक शशी कान्त माथुर राजकीय हाई स्कूल खुली, डा नमिता त्रिपाठी प्रवक्ता जी ० आई॰ सी ० सम्मिलित थे उन्होंने छात्र छात्राओं को धैर्य से सुना और प्रस्तुत शोध पत्र पर बच्चो से प्रश्न किये तथा बच्चो का उत्साह वर्धन किया ।
जनपद स्तरीप प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मे कुल 75 विद्यालय के छात्र / छात्राओ नेशोध पत्र प्रोजेक्ट प्रस्तुति दी ।जूनियर संवर्ग से 31 तथा सीनियर सवर्ग मे 42 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये । प्रत्येक प्रोजेक्ट को दो छात्र / छात्राओ ने प्रस्तुत किया । इस तरह प्रदर्शनी में लगभग 150 युवा वैज्ञानिकों ने अपना शोध / प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
प्रधानाचार्या अर्चना अरोरा ने उपस्थित अतिथियों, विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों, निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए छात्र – छात्राओं को आशीर्वाद दिया ; नम्रता सक्सेना, निधि शर्मा, नमिता भसीन, सरवजीत कौर का सफल आयोजन में विशेष सहयोग रहा ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------