खेललखनऊ

द पाल्म्स गोल्फ क्लब, सुषान्त गोल्फ सिटी, अन्सल, लखनऊ के तत्वावधान में आज दिनांक कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट का सफल आयोजन हुआ

जिसमें लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर तथा बरेली से आये कुल-73 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रातः टूर्नामेन्ट का उद्घाटन रिटायर्ट आई0 आर0 ए0 एस0 अधिकारी श्री वीरन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। खिलाड़ियांे ने बेहतरीन खेल का प्रदर्षन किया और परिणाम निम्नवत् रहाः-

प्रथम पुरस्कार: सुमित कुमार – स्कोर – 63 (-7)द्वितीय पुरस्कार: भपेन्द्र कुमार – स्कोर -65 (-5)
तृतीय पुरस्कार: नीरज – स्कोर- 65 (-5)
चतुर्थ पुरस्कार: दीपक रावत – स्कोर – 66 (-4)
पंचम पुरस्कार: छोटेलाल – स्कोर – 66 (-4)

खेलोपरान्त पुरस्कार वितरण युवा उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और खिलाड़ी श्री आकाष पाण्डेय द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन मंे श्री पाण्डेय जी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया तथा उनके उत्कृश्ट खेल की सराहना की और षेश खिलाड़ियों को भविश्य में जीतने के लिये षुभकामनायें दी।
अन्त में श्री राम मिलन-मैनेजर (गोल्फ) ने सभी खिलाड़ियों, दर्षकों, विषिश्ट अतिथि, रिटायर्ड आई0 ए0 एस0 श्री एस0 के0 सिंह, मुख्य ट्रस्टी के0एम0सी0 मेडिकल कालेज, महाराजगंज श्री अभय श्रीवास्तव, अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसो0 श्री इन्द्रपाल पाण्डेय, कर्नल नरेष सिंह चौहान, मुख्य इन्जीनियर (रिटायर्ड) श्री एस0 के0 प्रसाद और मुख्य अतिथि श्री आकाष पाण्डेय तथा उनकी पत्नी श्रीमती प्रतीक्षा पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया।

राम मिलन
मैनेजर-गोल्फ
द पाल्म्स गोल्फ क्लब
9565777100 वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्वत
सी0एफ0ए0
द पाल्म्स गोल्फ क्लब, अन्सल, लखनऊ
9389576660