अजब-गजबलाइफस्टाइल

4 घंटे के लिए ‘मरा’ युवक पहुंचा नरक! बोला- मैंने देखा है कैसा होता है शैतान

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने कुछ समय के लिए खुद को क्लिनिकली डेड डिक्लेयर किए जाने के बाद ‘स्वर्ग’ को लेकर कई अजीबोगरीब दावे किए. एक युवक ऐसे ही दावे को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है. युवक के मुताबिक, ‘मरने’ के बाद वह सीधे नरक पहुंचा, जहां वो शैतान से भी मिला. युवक की इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता, लेकिन वैज्ञानिकों का जरूर मानना है कि मृत्यु के बाद जीवन की कोई संभावना नहीं है.

unilad की रिपोर्ट के अनुसार, चाकू से गोदे गए 20 साल के एक युवक को डॉक्टरों ने डेड डिक्लेयर कर दिया था. हालांकि, डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. लेकिन होश में आते ही युवक ने जो कुछ भी बताया, उसे सुनकर वे दंग रह गए. युवक ने बताया कि वह नरक से लौटा है और काफी घबराया हुआ था. डॉक्टर ने टिकटॉक पर पूरा वाकया शेयर किया है.

डॉक्टर का कहना है कि चार घंटे बाद जब युवक को होश आया तो उसने रोते हुए बताया कि जब डॉक्टर्स उसे बचाने में लगे हुए थे, तब वह सीधे नरक पहुंच गया था. जहां उसने शैतान को भी देखा. वो काफी डरावना था. युवक घबरा गया और भगवान से प्रार्थना करने लगा कि उसे बचा ले. तभी स्वर्ग के दूत ने उसे नरक से बाहर खींच लिया.

दिलचस्प बात यह है कि डॉक्टर को भी युवक की बातों में सच्चाई झलकती है. उन्होंने तर्क देते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए सबसे आश्चर्यजनक अनुभव था, क्योंकि कोई भी नरक को लेकर बातें नहीं करता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने युवक की आंखों में उस डर को महसूस किया है. मुझे यकीन है कि वो शैतान से मिला होगा.’ इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने युवक को यह कहते हुए भी सुना कि इस घटना ने उसकी जिंदगी बदलकर रख दी है. अब उसने भगवान को अपना जीवन सौंप दिया है.

वैसे, जो लोग धरती पर नरक को रियल लाइफ में देखना और महसूस करना चाहते हैं वे तुर्कमेनिस्तान का रुख करें. यहां एक विशाल गड्ढा है, जिसे नरक का द्वार कहा जाता है. ये गड्ढा बीते 50 सालों से धधक रहा है. यह नेचुरल गैस से भरा गड्ढा है, जिसमें 1971 में खुद ब खुद आग लग गई थी.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------