विदेश

अमेरिका : टेक्सास में तबाही का सैलाब! भीषण बाढ़ में अब तक 50 लोगों की मौत, 27 लापता

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के दक्षिण मध्य क्षेत्र में स्थित टेक्सास (Texas) राज्य केर काउंटी में भारी बारिश की वजह से आई फ्लैश फ्लड (Flash Floods) की वजह से हाहाकार मचा दिया है. इस प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दर्जनों लोग घायल हैं, जिनमें कैंप के ली गईं 27 बच्चियां भी शामिल हैं. बड़े स्तर पर प्रशासन द्वारा लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा अभी लापता लोगों की संख्या जारी नहीं की गई है.

फ्लैश फ्लड की वजह से केर काउंटी में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, गाड़ियां पलट गईं और कई इमारत को भी नुक़सान पहुंचा है. चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ दिख रहा है. रेस्क्यू में शामिल दलों को कीचड़ से भरे इलाकों में लगातार तलाश कर रहे हैं. जब ये प्लैश फ्लड आया तो उस इलाके में एक ईसाई समर कैंप ‘कैंप मिस्टिक’ का आयोजन हो रहा था. इसमें कई लड़कियों ने हिस्सा लिया था. इस आयोजन में शामिल 27 बच्चियां अभी भी लापता हैं.

भारी बारिश की वजह से ग्वाडालूप नदी में उफान आ गया. नदी का जलस्तर लगभग 26 फ़ीट तक बढ़ गया, जिससे कई वाहन और घर बह गए. मौसम अभी शांत होता नहीं दिख रहा है. बारिश अभी भी जारी है. सैन एंटोनियो के आसपास के इलाकों में फ्लैश फ्लड जैसे हालात बने हुए हैं. रेस्क्यू अभियान में हेलीकॉप्टर, ड्रोन और नावों का इस्तेमाल कर लापता लोगों का पता लगाया जा रहा है. लोगों को पेड़ों और छोटे टापुओं से भी बताया गया है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक 850 से ज्यादा लापता लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

‘सदी में एक बार’ आने वाली बाढ़
अमेरिकी सांसद चिप रॉय ने कहा है कि केर काउंटी में आया फ्लैश फ्लड ‘सदी में एक बार’ आने वाली बाढ़ है. इस तरह के आपदाओं में अक्सर आरोप-प्रत्यारोप होते हैं.