राज्य

550 बच्चों का पिता! इतनी बार डोनेट किया अपना स्पर्म, अब कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला

नई दिल्ली। स्पर्म डोनर के बारे में आए दिन चर्चा होती रहती है. तमाम एक्सपर्ट इसके लाभ और हानि के बारे में भी बताते रहते हैं. इसी बीच हाल ही में नीदरलैंड के एक ऐसे स्पर्म डोनर का मामला सामने आया है जो अपने जीवन में 550 उससे ज्यादा बार स्पर्म डोनेट कर चुका है. हाल ही में कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी है कि वह इससे अधिक स्पर्म डोनेट नहीं कर सकता है. कोर्ट के इस आदेश के बाद यह मामला पूरी दुनिया में चर्चित हो गया है,

दरअसल, यह घटना नीदरलैंड की है. यहां के रहने वाले इस स्पर्म डोनर का नाम जॉनथन मेयर है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीदरलैंड की एक विशेष अदालत ने 41 साल के जॉनथन मेयर पर बैन लगाया है. कहा गया है कि वे अब अधिक स्पर्म डोनेट नहीं कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनथन एक स्पर्म डोनर हैं. वो नीदरलैंड की कई क्लिनिक में स्पर्म डोनेट करते हैं और खूब पैसे कमाते हैं. अब उनके ऊपर ये सब करने से रोक लगा दी गई है.

बताया गया कि यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि नीदरलैंड के नियमों के तहत स्पर्म डोनर 12 माताओं को अधिकतम 25 बच्चे पैदा करने के लिए स्पर्म डोनेट कर सकते हैं, इससे ज्यादा नहीं. और उन्होंने यह सीमा पार कर दी है. यहां तक कि उन्होंने भावी माता-पिताओं से झूठ बोलकर और भी स्पर्म डोनेट करने का करार भी कर लिया था. उस पर भी रोक लगा दी गई है.

कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों में यह बताया गया है कि यह शख्स 550 से ज्यादा बार स्पर्म डोनेट कर चुका है. मामला सामने आने के बाद एक चर्चा यह भी उठी कि क्या यह शख्स वाकई 550 बच्चों का बाप बना है. इसका जवाब यह है कि प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं, लेकिन परोक्ष रूप से वही उन बच्चों के पिता हैं! फिलहाल अब इस शख्स पर रोक लगा दी गई है.

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------