Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (SRGI), बीकेटी, लखनऊ के 58 विद्यार्थियों का चेतु इंडिया, नोएडा में चयन

लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (SRGI), बीकेटी, लखनऊ के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष का विषय है कि संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), सूचना प्रौद्योगिकी (IT) एवं एएलएमएल (ALML) शाखा के कुल 58 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी चेतु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को ₹4.12 लाख से ₹5.35 लाख प्रति वर्ष के आकर्षक वेतन पैकेज की पेशकश की गई है।

चेतु इंडिया द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में एप्टीट्यूड टेस्ट, द्वितीय चरण में ग्रुप डिस्कशन, तथा तृतीय एवं अंतिम चरण में पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया गया। इस पूरी चयन प्रक्रिया में SRGI के विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी दक्षता, विश्लेषणात्मक क्षमता एवं संवाद कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ट्रेनी के पद हेतु सफलता अर्जित की।

कंपनी के दिशा-निर्देशों के अनुसार चयनित विद्यार्थी AKTU की अंतिम परीक्षा के उपरांत कंपनी में कार्यभार ग्रहण करेंगे। जॉइनिंग के पश्चात विद्यार्थियों को उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक एवं उन्नत तकनीकों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो SRGI के विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क होगा।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्थान के माननीय चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान एवं वाइस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। वाइस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को निरंतर सीखते रहने, तकनीकी दक्षता को और सुदृढ़ करने तथा भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

SRGI परिवार इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व महसूस करता है और भविष्य में भी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उद्योग-आधारित प्रशिक्षण एवं उत्कृष्ट करियर अवसर उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध रहेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------