Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

69वीं प्रदेशीय विद्यालयी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ समापन

बरेली,11 सितंबर। स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के बैडमिंटन हॉल में 69वीं प्रदेशीय विद्यालयी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरस्कारों की बौछार के साथ आज समापन हो गया।
आज के समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बरेली श्रीमती देवयानी जी ने टीम इवेंट के विजेता,उप विजेता तथा तीसरे स्थान प्राप्त खिलाड़ियों व इंडिविजुअल टीम में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र,मेडल्स तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि वह आज इस कार्यक्रम में आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही है इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व दिया जा रहा है खेलों से उनको बहुत लगाव है और उन्होंने यह भी कहा कि मैं अब खुद भी बैडमिंटन खेलना शुरू करूंगी।
स्कूली छात्राओं द्वारा उनके सम्मुख प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा उनके द्वारा बनाई गई रंगोली की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली श्री राकेश कुमार जी, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉ0 अजीत कुमार जी,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश राय जी तथा मण्डलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद जी ने उन्हें बुके भेंट कर किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत श्री राकेश कुमार जी संयुक्त शिक्षा शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली,मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक,बरेली मण्डल बरेली मुन्ने अली जी,जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉ0 अजीत कुमार जी ने उनको बुके भेंटकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर बरेली बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल मेहरोत्रा,डॉ0 राजेन्द्र गंगवार,डॉ0 राम श्री तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अवनीश यादव जी तथा नईम अहमद ने किया।
स्वागत गीत -कस्तूरबा नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली ,रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम -साहू गोपीनाथ कन्या इण्टर कॉलेज बरेली एवं बैंड – के. पी. आर. सी. कला केंद्र कन्या इंटर कॉलेज बरेली ने प्रस्तुत किए।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट