संभल में ट्रक के दोनों पहियों में जा फंसे बुजुर्ग, साइकिल से जा रहे थे 70 साल के रामगोपाल

संभल: यूपी के संभल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक के दोनों पहियों के बीच दबे बुजुर्ग शख्स की चमत्कारिक रूप से जान बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं- जाको राखे साईंया मार सके ना कोय।
दरअसल एक साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वृद्ध ट्रक के टायरों के बीच फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब पंद्रह मिनट तक रेस्क्यू कर बुजुर्ग को ट्रक के पहियों के बीच से निकाल लिया। उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया है।
70 साल के रामगोपाल मजदूरी करते हैं
ये सड़क हादसा शनिवार देर शाम संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी चौराहे पर हुआ। गांव मंडी किशनदास सराय निवासी रामगोपाल (70) ईट-गट्टा तोड़ने का काम किया करते हैं। वह पूरे दिन मजदूरी कर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से आए ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

समय रहते ट्रक को रोक लिया गया
हादसे के समय संभल सीओ आलोक भाटी पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग पर थे। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर ट्रक के नीचे फंसे बुजुर्ग को बचाने की गुहार लगाई। वहां मौजूद पुलिस बल घटनास्थल की तरफ दौड़कर मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मिलकर ट्रक को समय रहते रोक लिया और बेहद ही सावधानीपूर्वक धीमी गति से ट्रक को आगे बढ़ाकर टायरों के बीच फंसे बुजुर्ग को बाहर निकाला।
क्या बोली संभल पुलिस
संभल पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस बीच वृद्ध ट्रक के टायरों के नीचे फंस गए और उन्हें गंभीर चोट लगी है। वृद्ध का अस्पताल में इलाज जारी है।

