Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

 

बरेली,16अगस्त। एसआरएमएस ट्रस्ट के सभी संस्थानों में शुक्रवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी ने एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल, एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस आईएमएस और एसआरएमएस रिद्धिमा में ध्वजारोहण किया। सीईटीआर में नर्सिंग और लॉ के विद्यार्थी भी शामिल हुए। जबकि एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पैरामेडिकल के विद्यार्थी उपस्थित रहे। आदित्य मूर्ति जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और ट्रस्ट के प्रेरणा स्रोत एवं स्वतंत्रता सेनानी राम मूर्ति जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ उन्होंने राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि बताया और धर्म निरपेक्षता को महत्वपूर्ण कहा। उन्होंने सोशल मीडिया के सदुपयोग की सलाह दी। कहा कि इसका सही इस्तेमाल करने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने एक दूसरे के सम्मान व विश्वास की सलाह दी और सभी धर्म संप्रदायों के लोगों के सम्मान को जरूरी बताया। कहा- हम सम्मान देंगे तो बदले में सम्मान मिलेगा। एसआरएमएस आईएमएस के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता और अधिकार का दुरुपयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस आजादी को हमारे पुरखों ने अनगिनत अत्याचार सह कर हासिल किया है। वह बहुमूल्य है और हम सबको उसकी कीमत समझनी चाहिए। उन्होंने ईमानदारी और भाईचारे का संदेश दिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर रिद्धिमा के गुरुओं और शिष्यों ने देशभक्ति पूर्ण गीत गाकर उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम भी भावना का संचार किया। थिएटर गुरु विनायक श्रीवास्तव और उनके विद्यार्थियों ने आजादी के लिए हुए संघर्ष और बलिदान को नाटक के जरिए प्रदर्शित किया।

इस मौके पर एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, गुड लाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, प्रिंसिपल पैरामेडिकल कालेज डा.जसविंदर कौर, प्रिसिंपल सीईटी प्रोफेसर डा. प्रभाकर गुप्ता, प्रिंसिपल सीईटीआर डा.शैलेश सक्सेना, प्रिंसिपल नर्सिंग डा.मुथु महेश्वरी, डायरेक्टर प्लेसमेंट सेल डा.अनुज कुमार, डिप्टी एमएस डा.सीएम चतुर्वेदी, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.बिंदु गर्ग, डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, डा.रीटा शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष और स्टाफ मौजूद रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------