Top Newsदेशराज्य

9वीं की छात्रा से पिता समेत पांच लोगों ने किया दुष्कर्म, एक महीने के बाद दर्ज कराया केस

कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में एक नाबालिग छात्रा (minor student) के साथ उसके पिता (father) ने दुष्कर्म (raped) किया। इसके अलावा गांव के चार अन्य लोगों ने भी पीड़िता के दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र (Slimanabad police station area) से लगे एक गांव की है।

मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां मायके में थीं उस दौरान पिता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने गांव के अन्य 4 युवकों पर भी दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि चारों युवकों ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

स्लिमानाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच टीआई मधु पटेल को सौंपी गई है। घटना करीब 1 महीने पुरानी है, जब बच्ची के कक्षा 9वीं के पेपर चल रहे थे। वह मामा के घर से पेपर देने के लिए अपने घर आई थी। उस दौरान पिता समेत 5 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पेपर खत्म होने के बाद पीड़िता मामा के घर पहुंची तो उसने मामी और मां को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------