Featured NewsTop Newsदेशराज्य

PM नरेंद्र मोदी का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सिल्वर मेडल पर ट्वीट जीत लेगा दिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिेकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। पीएम ने कहा कि क्रिकेट में आया यह पहला मेडल हमेशा खास रहेगा। यह पहला मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

पीएम ने महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘क्रिकेट और भारत को अलग नहीं किया जा सकता। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेली और प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल जीता। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट में पहला मेडल है और इसलिए यह हमेशा खास रहेगा।’ एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल अपने नाम कर लेगी, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और 162 रनों के टारगेट के सामने भारतीय टीम 152 रनों पर ऑलआउट हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------