भूकंप का कहर: तुर्किये में फिर आया भूकंप, इस बार 4.7 थी तीव्रता, पिछली तबाही से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 34,000 के पार
नई दिल्ली। भीषण तबाही झेल रहे तुर्किये में एक बार फिर भूकंप आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किये के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र कहरामनमरास में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि तुर्किये के कहरामनमरास शहर से 24 किलोमीटर दक्षिण में रविवार को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया।
इससे पहले छह फरवरी को तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। इसके एक-दो दिन बाद भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सोमवार को तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण अब तक 33,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को तुर्किये में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,605 हो गई। जबकि सीरिया के उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,168 मौतें सहित यहां कुल 4,574 लोगों की मौत हुई है।
तुर्किये के दस प्रांतों मे भूकंप की वजह से 25 हजार से ज्यादा इमारतें जमींदोज हुई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, मलबे में अब भी 10 हजार से ज्यादा शव हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई विशेषज्ञ संस्थान भी अनुमान लगा चुके हैं, मृतकों की कुल संख्या 50 हजार से ज्यादा हो सकती है। विशेषज्ञों के साथ ही तुर्किये के ज्यादातर लोगों का भी यही मानना है कि भूकंप की वजह से हुए व्यापक विनाश की वजह असल में घटिया निर्माण है। अगर सरकार ने समय रहते कदम उठाए होते तो भूकंप से नुकसान तो होता, लेकिन जिस तरह का विनाश हुआ है, उससे बचा जा सकता था।
इस बीच, तुर्किये ने भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हाटाये प्रांत में हवाई अड्डे का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। तुर्किये के परिवहन एवं अवसंरचना मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा कर लिखा, हमने हाटाये हवाईअड्डे के रनवे को हुए नुकसान की तुरंत मरम्मत की। हवाई अड्डे ने आज काम करना शुरू कर दिया। तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका के अनुसार, रविवार को विनाशकारी भूकंप के 108 घंटे बाद बचावकर्मियों ने तुर्किये के हाटाये प्रांत में चमत्कारिक रूप से दो महीने के बच्चे को इमरात के मलबे से जिंदा निकाला। बता दें, संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिणी तुर्किये और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप को एक सदी में होने वाली सबसे खराब घटना करार दिया है।
तुर्किये में घटिया इमारत बनाने वाले 130 से ज्यादा ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया है। तुर्किये के उपराष्ट्रपति फुआत ओक्टे ने बताया कि शनिवार को 131 बिल्डर व ठेकेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, जिनमें से 130 को रविवार दोपहर तक गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी ठेकेदार तुर्किये के अलग-अलग शहरों में घटिया इमारत बनाने के आरोपी हैं। इनकी बनाई ज्यादातर इमारतें बीते सोमवार को आए भूकंप में धराशायी हो गईं।
तुर्किये में भवन निर्माण संहिता लागू है। इसके तहत किए जाने वाले निर्माण इसके नियमों के तहत इमारतों को भूकंप रोधी बनाया जाना अनिवार्य है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर तुर्किये में लाखों इस तरह की इमारतें बनाई जा चुकी हैं, जिनका निर्माण बेहद घटिया है। तुर्किये के कानून मंत्रालय के आदेश पर लोक अभियोजकों ने इमारतों के घटिया निर्माण के सबूत जुटाना शुरू कर दिया है। तुर्किये के कानून मंत्री ने शनिवार को इस मामले में आपराधिक जांच का आदेश दिया था। इसके तहत भवन निर्माण संहिता का उल्लंघन कर घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा दी जाएगी।
तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दुआन को भूकंप की वजह से लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इस साल तुर्किये में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होने हैं। तुर्किये पहले से ही उच्च मुद्रास्फीति और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है। इसके बाद अब भूकंप ने और हालात बिगाड़ दिए हैं। एजेंसी
तुर्किये में भारत के राजदूत वीरेंद्र पॉल ने बताया कि भूकंप की वजह से जान गंवाने वाले भारतीय का शव भारत पहुंचाने की प्रकिया शुरू की जा चुकी है। पॉल ने बताया कि मृतक विजय कुमार कोटद्वार, उत्तराखंड के निवासी थे। वे व्यवसाय के सिलसिले में तुर्किये आए थे और एक होटल में ठहरे थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत ने रविवार को ऑपरेशन दोस्त के तहत राहत सामग्री से भरा सातवां विमान भेज दिया। यह विमान सीरिया के दमिश्क पहुंचा। विमान में 35 टन से ज्यादा राहत सामग्री भेजी गई। भारत की तरफ से तुर्किये व सीरिया को अब तक 200 टन से ज्यादा राहत सामग्री व 250 से ज्यादा बचावकर्मी भेजे गए हैं। इस्कंदरन में बनाए गए भारतीय सेना के फील्ड हॉस्पिटल में अबतक 200 से ज्यादा घायलों का इलाज किया जा चुका है। इसके अलावा एनडीआरएफ का दल सैकड़ों लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल चुका है।
सुरक्षा कारणों से जर्मनी ने शनिवार को तुर्किये में बचाव अभियान बंद कर दिया। जर्मनी का कहना है कि यहां लोगों के समूहों में हिंसक झड़पें हो रही हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को खतरा है, लिहाजा वे अभियान जारी नहीं रख सकते। जर्मनी की गिजेम ने बताया कि वह सानलिउर्फा में बचाव अभियान जुटी हैं, यहां उनके सामने ही लूटपाट के कई मामले हो चुके हैं।