क्या आप भी जानना चाहते हैं आपका बन पाएगा आयुष्मान कार्ड या नहीं? तो इस तरीके से घर बैठे जानें
नई दिल्ली. देश में जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं और जो लोग जरूरतमंद हैं। उनके लिए कई तरह की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। हर साल सरकार इन योजनाओं पर लाखों-करोड़ों रूपये खर्च कर देती है, ताकि सही हाथों में मदद पहुंच सके। कई तरह की चीजें मुहैया कराने के अलावा आर्थिक मदद देने जैसी योजनाएं तक सरकार द्वारा चलाई जाती है। जैसे- एक है आयुष्मान भारत योजना। इस योजना के अंतर्गत जो लोग पात्र हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं, तो इसके लिए आपको पहले पात्रता चेक करनी होगी और उसके बाद आवेदन करना होगा। तो चलिए इसका तरीका जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं, तो इसके लिए आपको पहले पीएम जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा
अब यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है
फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें और ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करें
अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसे यहां भरें
फिर आपको अपना प्रांत और जिला चुनना है
इसके बाद यहां मांगी गई जानकारियां जैसे- आपका और पिता का नाम भरें आदि
ऐसा करते ही आपको अपनी पात्रता पता चल जाएगी
अब अगर आप पात्र हैं, तो आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा
यहां पर संबंधित अधिकारी से मिलें और अपने दस्तावेज दें, जैसे- राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और एक मोबाइल नंबर आदि
फिर केंद्र पर मौजूद अधिकारी आपकी पात्रता और दस्तावेजों की जांच करते हैं
जब सब चीजें ठीक पाई जाती हैं, तो आपका आवेदन किया जाता है
आवेदन के 10-15 दिनों के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आपको मिल जाता है।