लखनऊ

पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण विकास के कार्यों में अग्रणी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक रूबरू हुये मीडिया प्रतिनिधियों से

विंध्य नगर,एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयन्त्र है जिसकी उत्पादन क्षमता 4783 मेगावाट है जो कोयला हाइड्रो एवं सोलर के द्वारा उत्पादित किया जा रहा है विंध्याचल परियोजना प्रवरण संरक्षण एवं ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला कर जहा ग्रामीणो को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है वही ग्रामीण एवं विस्थापित क्षेत्रों में स्वस्थ्य शिक्षा एवं स्व रोजगार के क्षेत्र मे भी उत्कृष्ट कार्य कर रही है यह बातें विंध्याचल परियोजना के कार्यकारी निदेशक सुभास चन्द्र नायक ने कही श्री नायक आज प्रशासनिक भवन मे मीडिया प्रतिनिधियों रूबरू हो रहे थे श्री नायक ने बताया कि विंध्याचल परियोजना हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है उन्होने बताया कि सयन्त्र से उत्सर्जित होने वाली फ्लाई ऐश का सत प्रतिशत उपयोग हमारी पहली प्राथमिकता है उन्होने बताया कि राख़ का अलग अलग क्षेत्रों में उपयोग कर इसे जन उपयोगी बनाना है उन्होने बताया कि एनसीएल कि बंद खदान गोरवी में राख भराव कर उसे हरित बनाने का कार्य प्रगति पर है श्री नायक ने बताया कि फ्लाई ऐश के उपयोग के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के विभिन्न निर्माणाधीन राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों में भी उपयोग किया जा रहा है उन्होने ये भी बताया कि आने वाले ग्रीष्म कालीन समय में देश में विद्युत कि माग बढ़ जाएगी जिसको लेकर एनटीपीसी विंध्याचल सजग है और हमारा प्रयाश होगा कि राष्ट्र हिट मे हम बिना किसी बाधा के निर्वात विद्युत उत्पादन करते रहे उन्होने विद्युत उत्पादन के लिए कोयले कि निर्वात आपूर्ति के लिए नार्दन कोल फील्ड से लिमिटेड का भी आभार ज्ञापित किया । इस दौरान कार्यकारी निदेशक सुभास चन्द्र नायक नें मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ्य शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विद्युत उत्पादन कोयले कि उपलब्ध्ता सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पुछे गए प्रश्नो का तार्किक जबाब दिया जिससे मीडिया प्रतिनिधि संतुष्ट दिखे इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण अपर महाप्रबन्धक मां संसा. स्नेहशीर्ष भट्टाचार्या ने किया उन्होने उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों का विंध्याचल आगमन पर आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन महाप्रबन्धक मां संसा. प्रबीर कुमार विश्वास ने सभी उपस्थित आगंतुकों का आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के साथ आने वाले दिनो मे भी इसी प्रकार के सहयोग कि अपील की इस अवसर पर मुख्य महा प्रबन्धक प्रचालन एवं अनुरक्षण ई सत्य फनी कुमार, जे के सेन गुप्ता महाप्रबंधक टी एस, सुजय कर्माकार महाप्रबंधक ग्रीन केमिकल, महाप्रबंधक ए डी एम आशुतोष सत्यापथी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर बी सी चतुर्वेदी उपस्थित रहे कार्य क्रम का संचालन शिक्षा गुप्ता कार्यपालक नैगम संचार ने किया इससे पूर्व कार्यकरी निदेशक विंध्याचल सुभाष चन्द्र नायक ने विंध्याचल की उपलब्धियों सहित विंध्याचल द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख ईलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के साथ भी साझा किया ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------