उत्तर प्रदेश

अधिवक्ता ने मेडिकल कॉलेज के दो डाक्टरों समेत 14 लोगों पर मारपीट और लूटपाट की एफआईआर दर्ज कराई, वकीलों का हंगामा

प्रतापगढ़ (डा० शक्ति कुमार पाण्डेय): मेडिकल कालेज से सम्बद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में गत दिवस पर्चा काउंटर पर विवाद के बीच मारपीट शुरू हो गई। अस्पताल के डाक्टर व मेडिकल छात्रों ने एक अधिवक्ता सहित तीन की जमकर पिटाई की। अधिवक्ता ने गले से सोने की चेन लूटने का भी आरोप लगाया।

कोतवाली पुलिस ने दो डाक्टर समेत 14 लोगों पर लूट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद अधिवक्ता आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली के शुकुलपुर निवासी शशिकांत शुक्ल मंगलवार को दोपहर करीब 11 बजे मेडिकल कालेज से सम्बद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में अपने भाभी के इलाज कराने के लिए आए थे।

पर्चा काउंटर पर गए तो वहां डाक्टर और कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे थे। साथ में गए अधिवक्ता नीरज मिश्र ने जब उनसे विवाद का कारण पूछा और बीच बचाव करने लगे तो आरोप है कि डा. सचिन, डा. लक्ष्मीकांत मिश्र ने मेडिकल कालेज के छात्रों के साथ मिलकर शशिकांत को लात घूसों से मारते हुए जमीन पर गिराकर भी मारा पीटा।

आरोप है कि अधिवक्ता नीरज की सोने की चेन छीनने लगे तो बचाने का प्रयास किया। इसके बाद दरवाजा बंद कर दोनों के साथ ही बीच बचाव कर रहे चिलबिला के पंकज सरोज की भी जमकर पिटाई की गई।

घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वह आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। अधिवक्ता पर्चा काउंटर के बाहर धरने पर बैठ गए।

पुलिस को दी गई तहरीर में शशिकांत का कहना है कि मारने पीटने में डा.सचिन, डा. लक्ष्मीकांत मिश्र व 10 -12 मेडिकल कालेज के छात्र रहे।

कोतवाल सत्येंद्र सिंह का कहना है कि दो चिकित्सक समेत 14 पर लूट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

अधिवक्ता की पिटाई से नाराज वकीलों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल की ओपीडी साढ़े 11 बजे बंद कर दी गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाज कराने अस्पताल आए मरीजों को बाहर कर दिया। वे गेट पर स्वयं खड़े हो गए।

सीएमओ डा. जी.एम.शुक्ल के आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद ओपीडी शुरू हुई।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा० सरोज कुमार दास का कहना है कि बगैर किसी जायज कारण के डाक्टरों व एमबीबीएस के छात्रों को मारा पीटा गया है। इसमें कई छात्र भी जख्मी हुए हैं। सभी का मेडिकल कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। डा. लक्ष्मीकांत वहां नहीं थे। बेवजह ईएमओ डा. सचिन को आरोपित किया गया है।

प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज की तरफ से उप प्राचार्य डा. सरोज कुमार दास ने देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी की। कहा कि घटना को झूठा रंग देने के लिए चेन लूट व डा. सचिन व डा. लक्ष्मीकांत को घटना में शामिल बताकर अधिवक्ता ने भ्रामक तहरीर दी है। दोनों चिकित्सक घटना के समय नहीं थे। जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा न हुआ तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------