उत्तर प्रदेश

वनाधिकारी ने जनपद के समस्त लोगों से अपील की है कि आप स्वयं अकेले वन क्षेत्रों के निकट अथवा गन्ने के खेतों में भ्रमण हेतु न निकले एवं विशेष रूप से वृद्ध एवं बच्चों को इस स्थिति से रखें सुरक्षित

बरेली, 29 जुलाई। प्रभागीय वनाधिकारी श्री समीर कुमार ने बताया है कि वर्षा काल में जंगल के अंदर अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हो जाने के कारण वन जीवों का प्राकृतवास सीमित हो जाता है, जिससे उनके वन क्षेत्रों से बाहर आने की संभावना भी बढ़ जाती है। अक्सर भोजन की तलाश में भी वन्यजीव जंगल से बाहर निकलते हैं। यह समय अत्यंत सचेत रहने का है तथा यह आवश्यक है कि आप लोग वन्यजीवों के प्रति सजग एवं जागरूक रहते हुए यह प्रयास करें कि वन्यजीवों से संघर्ष की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा की वन्य जीव सुबह अथवा शाम के समय अधिक सक्रिय होते हैं इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा किसी भी आकस्मिक स्थिति में वन विभाग के संपर्क में रहते हुए संबंधित वन्यजीवों से अपना बचाव करने के सुरक्षात्मक उपाय का उपयोग में लाएं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि आप स्वयं अकेले वन क्षेत्रों के निकट अथवा गन्ने के खेतों में भ्रमण हेतु न निकले एवं विशेष रूप से वृद्ध एवं बच्चों को इस स्थिति से सुरक्षित रखें। वन विभाग की टीम के साथ-साथ आप स्वंय को भी अपना अमूल्य समय देकर वन्यजीवों की सुरक्षा एवं अपना बचाव करते हुए अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------