रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया
बरेली ,06 सितंबर। दिल्ली स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 26 अगस्त से चल रही 42 वीं नाॅर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। कोच मिशरयार खान ने बताया कि सब यूथ महिला वर्ग में स्वाति, सब यूथ मेन वर्ग में रिंकू सिंह ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह, क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, परिसर क्रीड़ा नीरज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी दीप कुमार जोशी , रामप्रीत व तपन कुमार वर्मा,कोच मिशरयार खान ने खिलाड़ियों को बधाई दी
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट