उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को आवश्यक निर्देश

सोनभद्र,जिला प्रबन्धक उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0, सोनभद्र श्री गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित टर्मलोन/मार्जिन मनी योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नम्बर-35 विकास भवन लोढ़ी, जनपद सोनभद्र से सम्पर्क कर ऋण की बकाया धनराशि कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त कर लें। ऐसा न करने पर आपके विरूद्ध ऋण अदायगी हेतु भू-राजस्व की भांति तहसील के माध्यम से एकमुश्त वसूली हेतु ऋण वसूली प्रमाण पत्र (आर0सी0) निर्गत कर दिया जायेगा जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

---------------------------------------------------------------------------------------------------