उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस इंस्टीट्यूट में स्पोर्ट्स और कल्चरल मीट जील- 2023 का रंगारंग समापन

बरेली , 09 सितम्बर। एसआरएमएस इंस्टीट्यूट में एक सप्ताह से संचालित स्पोर्ट्स और कल्चरल मीट जील- 2023 का डीजे नाइट के साथ रंगारंग समापन हुआ। एसआरएमएस मेडिकल कालेज स्थित आडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह में एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक और चेयरमैन देव मूर्ति जी ने वर्ष 2023 बैच के मेडिकल विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें गोल्डन ऑवर का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हार्ट अटैक और स्ट्रोक में गोल्डन ऑवर की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह मरीज को बचाने में अहम भूमिका निभाता है वैसे ही नए बच्चों के लिए कालेज में पहला महीना गोल्डन होता है। आप सब लोग भी इसका फायदा उठाइए। इस गोल्डन समय का सदुपयोग करिए और सीनियर सहित सभी से संबंध बनाइए। मेडिकल में आपके सीनियर ताउम्र सीनियर ही रहेंगे। बॉस के रूप में हमेशा आपकी मदद करेंगे। उनका सम्मान करिए और अपने करियर को अच्छी दिशा दीजिए। मेडिकल के विद्यार्थियों की नीरस जिंदगी में जील जैसी स्पोर्ट्स और कल्चरल मीट एक फुहार की तरह आती है। इसमें शामिल होइए और अपनी प्रतिभा को बहुमुखी बनाइए। इस मौके पर कालेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नालाजी एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्य, डायरेक्टर लॉ डा.नसीम अख्तर, कनेक्शस क्लब के प्रेसिडेंट नकुल गुप्ता, सचिव मैरीन सहित सभी विभागाध्यक्ष और फैकेल्टी मेंबर मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------