उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज में आयोजित नेत्र जाँच शिविर का समापन

बरेली , 15 सितंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा संचालित पंडित दीनानाथ मिश्र इण्टर कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया था । रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क जाँच शिविर का कल समापन हो गया।

यह शिविर एम. जे. पी. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विद्यालय दीनानाथ मिश्र इंटर कालेज मे लगाया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव मुख्य अतिथि रहे। शिविर मे छात्र – छात्राओं की आँखों की जाँच की गई।

इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 कपिल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे छात्र / छात्राओ को आंखो को विभिन्न कारणों से होने वाले नुकसान एवं बचाव के उपाय बताये।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर संजय गर्ग (संयोजक), प्रो० जे० एन० मौर्य, प्रो० आलोक श्रीवास्तव, प्रो० अमित सिंह, श्री आनन्द मौर्य (डिप्टी रजिस्ट्रार) ,तपन वर्मा आदि उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुमित कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------