उत्तर प्रदेश

आर.जी.आई.पी.टी. में स्वच्छता-ही-सेवा कार्यक्रम का आयोजन

राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आर.जी.आई.पी.टी.), जायस, अमेठी में आज 1 अक्तूबर 2023 को गाँधी जयंती के अवसर पर एक घंटे का स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता-ही-सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ हुआ, जिसके अंतर्गत संस्थान के प्राध्यापकों, अधिकारियों, कार्मिकों एवं छात्र व छात्राओं द्वारा अपने आसपास व कार्यस्थलों की सफाई करने, सौ अन्य लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाने एवं स्वच्छता के लिए प्रति वर्ष 100 घंटे का श्रमदान करने आदि का शपथ लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा, अधिष्ठाता प्रो. एम. एस. बालाथनिगईमनी, प्रो. अभय कुमार चौबे, डॉ. उमाकांतधर द्विवेदी, डॉ. शिवांजली शर्मा, डॉ. कौशिक गुहा बिस्वास, डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. शैलेश कुमार, कुलसचिव श्री जितेन्द्र प्रसाद, सहायक कुलसचिव श्री अरुण कुमार सिंह, श्री कृष्ण कांत, श्री राजेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए संस्थान के निदेशक ने कहा कि हमसभी को स्वच्छता को अपने दैनिक व्यवहार का अंग बनाना चाहिए एवं इस कार्य हेतु आगे आकर श्रमदान करना चाहिए ताकि हमलोग अपने आसपास, अपने मुहल्ले एवं अपने विद्यालय एवं महाविद्यालयों को स्वच्छ व पर्यावरण अनुकूल बना सके।

स्वच्छता-शपथ के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने छात्रावास क्षेत्र में गहण स्वच्छता अभियान चलाकर उसकी साफ सफाई की एवं उसे नियमित रूप स्वच्छ रखने का प्रण लिया। स्वच्छता अभियान के अगल चरण में गाँधी जयंती से अवसर पर 2 अक्तूबर 2023 को संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------