राज्य मंत्री ने किया मेला रामलीला दशहरा का उद्घाटन
मेला कमेटी के द्वारा आयोजित मैच में सूरजपुर टीम विजयी
मछरेहटा (सीतापुर)। कस्बा मछरेहटा में हनुमान मंदिर से रविवार को दोपहर एक बजे मेला रामलीला दशहरा कमेटी राम ध्वज लेकर गाजे बाजे के साथ रामलीला मैदान पहुंची जहां पर लीला अध्यक्ष पंडित दिनेश अवस्थी ने पूजन करवाकर मेले का शुभारंभ किया। वही मेला रामलीला दशहरा कमेटी के द्वारा आयोजित किए गए क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच बीहट बीरम व सूरजपुर टीम के द्वारा खेला गया जिसमें टीम सहित कई दर्शकों ने मैच का आनंद लेने के लिए मेला मैदान में पहुंचे मैच में बीहट बीरम की टीम ने पहले बैटिंग करके 10 ओवर 5 गेंदों में 62 रन बनाए। जिसके बाद मेले के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही और जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने मेला मैदान पहुंच कर फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया वही मेला कमेटी के संरक्षक वीरपाल सिंह, बनारसी लाल गुप्ता, मेला अध्यक्ष अंकित सिंह व प्रधान बसंतू, रहीस, संजय सिंह प्रधान साहपुर, अभिषेक सिंह आदि कई लोगो ने सुरेश राही को बुके देकर व माल्यार्पण करके स्वागत किया।वही मैच में भी दर्शकों के द्वारा जमकर इनामो की बौछार लगाई गई विकेट लेने पर छक्के लगाने पर और चौके लगाने पर अलग अलग इनामो की घोषणा कॉमेंटेटर आफाक और सत्य प्रकाश अवस्थी द्वारा की गई ।वही फाइनल मैच में सूरजपुर की टीम ने महज 7 ओवर 3 गेंदों में ही चौके के साथ मैच जीत लिया। विजेता और उप विजेता टीम को कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही और जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी द्वारा ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।