कौशल विकास संस्थान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 अक्टूबर को
रायबरेली, 26 अक्टूबर । जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर) एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन कौशल विकास संस्थान, परिसर, टेलीफोन फैक्ट्री कैम्पस, दूरभाष नगर, रायबरेली में 27 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है। जिसमें लगभग 10 कम्पनी द्वारा टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल के पदों पर योग्यतानुसार चयन किया जाएगा।
मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 8457) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व कम्पनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------
