बहेड़ी-बरेली मार्ग पर सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल
बरेली ,27 अक्टूबर । आज सुबह करीब 7:00 बजे बहेड़ी-बरेली मार्ग पर कस्बा देवरनिया में एक वैन में पोछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें कुल 5 बच्चे और ड्राइवर सवार थे। 4 बच्चे व ड्राइवर घायल हो गए ।
2 घायल बच्चों को चन्द्रकांति अस्पताल , प्रेमनगर क्षेत्र एवं 2 बच्चों और चालक को नवोदय अस्पताल, इज़्ज़तनगर क्षेत्र में उपचार दिया जा रहा है ।
घटना के तुरंत बाद DM और SSP द्वारा दोनों अस्पताल का भ्रमण कर घायल बच्चों व चालक से मुलाक़ात की गई। सभी सुरक्षित हैं और इलाज चल रहा है ।
मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । सभी बच्चे प्राइमरी क्लास के थे । उस ट्रक और वैन ( जिसमें बच्चे सवार थे) के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है और बाक़ी की कार्यवाही भी की जा रहीहै। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------