राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्राधिकरण के न्यायाधीश ने पैरालीगल वॉलिंटियर्स को दिए दिशा निर्देश
बरेली ,22 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर 2023 को आयोजित की जा रही है। जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जनपद बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन किया जा रहा है।
अपर जिला जज सचिव श्री सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी पैरालीगल वॉलिंटियर्स को अलग-अलग स्थान पर प्रचार प्रसार करने के लिए नियुक्त किया गया है और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पंपलेट बांटकर तथा कैनोपी लगाकर प्रचार प्रसार के लिए रूपरेखा बनाई गई है। इसी के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ऐसे स्थान जहां आम जनता को लोक अदालत के लाभ के बारे में अवगत कराया जा सकता है उन स्थानों पर पैरालीगल वॉलिंटियर्स द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर 2023 के संबंध में अपर जिला जज सचिव श्री सत्य प्रकाश आर्य द्वारा पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली मुख्यालय एडीआर भवन पर हुई बैठक में सभी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और आम जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी पैरालीगल वॉलिंटियर्स अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में कैनेपी लगाकर तथा पंपलेट बाटकर आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत के लाभ के बारे में अवगत कराएं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के अपर जिला जज सचिव श्री सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु वाद प्रकृति, चलानी, 138 एन आई एक्ट, पारिवारिक मामलों और बैंक संबंधी लोन के विवादों का निस्तारण सुलह समझौता एवं अभीस्वीकृति के आधार पर किया जा सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली में हुई परलीकल वॉलिंटियर्स की बैठक में पीएलवी श्री सुधीर उपाध्याय, श्रीमती सपना द्विवेदी, श्री ज्वाला देव अग्रवाल, श्री रजत कुमार, श्री पुष्पेंद्र यादव, श्री सतपाल सिंह, श्री अमित सिंह, श्री तरुण कुमार, श्री शुभम राय उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट